With the new year 2025 approaching nearer and nearer with each passing day, peers are getting excited about the happiness and newness it brings with it. With the new opportunities coming their way, new year is considered no less than a big festival by many. Traditions and cultures take a big step in the new year celebrations. The new year messages that are composed to wish the near and dear ones will play a pivotal role. So we are here with some interesting Happy New Year Message In Hindi.
Happy New Year 2025 Message In Hindi
India is a country where more than half of the population speaks Hindi as primary language. It is our national language and so is well versed by almost everyone. It is always a good idea to wish our near and dear ones in our national language. So, we are here today with New Year Message In Hindi. You can send these messages to your buddies, relatives, clan whomever you want to send on the new year to wish them uniquely. These messages are very well framed and so you will find a great meaning in them.
Check –> Happy New Year Text Messages
We thought to offer some help from our side and so collected happy new year message in Hindi and posted them here at one place. You need not search for them by visiting multiple websites anymore as you can find everything here only. These messages will not only make the day of the person who read them, but also the day of the person who sends them, that is you. The funny happy new year message in Hindi, as the name suggests will be funny and will make the receiver happy. So, make sure to send them on the new year eve to make their new year prosperous.
Check –> Happy New Year Message Sample
नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं|
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं|
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
।। नया साल मुबारक हो।।
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !
जो बीत गया वह सीमित है, जाना-समझा है। जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है।अनंत संभावनाओं से भरा, नये साल की शुभकामनाएं ! आप को मेरी और मेरे परिवार की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और आप के पूरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक बधाई।
करते है दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
बीत गया जो साल उसे भूल जाए,
इस नए साल को गले लगाए,
दुआ करते है हम ईश्वर से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाए।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर|
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं दुआ करते हैं इन नए साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के होठों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है। नववर्ष की शुभकामना।
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… Happy New Year Dear
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का
बस ऐसा ही साथ 2025 में भी बनाये रखना
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
हम दुआ करते है की इस साल में आपके हर ग़म दूर हो
और आपकी जिंदगी में खुशियों की बौछार हो.
और इश्वर का हाथ सर पे हमेशा रहे
नया साल बहुत बहुत मुबारक ||
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं|
मैं आपके लिए आने वाले वर्ष को एक शानदार बनाने की कामना करता हूं, जो खुशी और आनंद से भरा हो।हैप्पी न्यू ईयर 2025!
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल |
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट|
Check –> Merry Christmas And Happy New Year Messages
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान सब लोग आपको ही माने अपना प्यार आपकी हर राह हो हमेशा साफ़ और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष! Happy New Year
नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए… वैरी हैप्पी न्यू ईयर!!
आने वाले साल में आपको अच्छी सेहत, खुशियां और आनंद मिले। नया साल मुबारक!!
The Happy New Year Messages In Hindi 2025 that we have collected are available here for free. Check them out and leave your comments below regarding your feelings after reading them.
Happy New Year friends. The messages are good for sharing with my friends.